रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान ने पहली पारी में 6 विकेट पर 448 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. फिर बांग्लादेश ने पहली पारी में 565 रन बनाए और 117 रनों की लीड हासिल कर ली थी. इसके बाद पाकिस्तान टीम ने दूसरी पारी में 146 रनों पर ढेर हुई और सिर्फ 30 रनों का टारगेट सेट किया. जवाब में बांग्लादेश ने यह मैच 10 विकेट से जीतकर इतिहास रच दिया. आइए जानते हैं इस टेस्ट में पाकिस्तान ने क्या 5 बड़ी गलतियां कीं…
Pakistan vs Bangladesh 1st Test Analysis: पाकिस्तान क्रिकेट टीम लगातार गलतियों पर गलतियां करती जा रही है. एशिया कप 2023, वनडे वर्ल्ड कप 2023 से यह कहानी टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक पहुंची. अब टेस्ट में भी यह गलतियां पाकिस्तान को भारी पड़ती दिख रही हैं. इसका खामियाजा टीम को अपने ही घर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में भुगतना पड़ा है.
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को उसी के घर में टेस्ट मैच हराकर इतिहास रच दिया है. यह टेस्ट इतिहास में बांग्लादेश टीम की पाकिस्तान के खिलाफ ओवरऑल पहली जीत है. बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है.पहला मुकाबला 21 से 25 अगस्त के बीच रावलपिंडी में हुआ, जिसमें बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीत दर्ज की. इस पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने पहली पारी में 6 विकेट पर 448 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. फिर बांग्लादेश ने पहली पारी में 565 रन बनाए और 117 रनों की लीड हासिल कर ली थी.
इसके बाद पाकिस्तान टीम ने दूसरी पारी में 146 रनों पर ढेर हुई और सिर्फ 30 रनों का टारगेट सेट किया. जवाब में बांग्लादेश ने यह मैच 10 विकेट से जीतकर इतिहास रच दिया. आइए जानते हैं इस टेस्ट में पाकिस्तान ने क्या 5 बड़ी गलतियां कीं…
पिच को नहीं समझ सके कप्तान और मैनेजमेंट
इस टेस्ट से पहले खबर आई थी कि पाकिस्तान ने मैच के लिए रावलपिंडी में तेज गेंदबाजों की मददगार पिच बनाई है. यही वजह भी रही कि कप्तान शान मसूद, कोच और टीम मैनेजमेंट ने इस पर भरोसा किया और मैच में 4 तेज गेंदबाज उतार दिए. जबकि बांग्लादेश टीम में 6 स्पिनर थे और उन्होंने ही मैच पलटा. पिच से चौथे और पांचवें दिन स्पिनर्स को अच्छी मदद मिली, खासकर 5वें दिन.
मैच में हार के बाद शान मसूद ने कहा कि पिच वैसा नहीं खेली जैसा हमने सोचा था. यह बचकाना सा बयान लगता है. शायद उन्हें यह कहना चाहिए कि उनसे पिच को पढ़ने में गलती हो गई. यदि पाकिस्तान टीम पिच को सही से समझती और स्पेशलिस्ट स्पिनर को टीम में जगह देते तो शायद मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था.
पारी घोषित करने में जल्दबाजी कर दी
पिच गलत पढ़ने के बाद पाकिस्तान टीम को मैच में वापसी करने का एक सुनहरा मौका मिला था. टीम ने पहली पारी में 16 रनों पर 3 विकेट गंवाने के बाद पारी संभाली और स्कोर 6 विकेट पर 448 रन बना दिए थे. यहां मोहम्मद रिजवान 171 रन और शाहीन शाह आफरीदी 29 रन बनाकर खेल रहे थे. बस यहीं पाकिस्तान टीम ने दूसरी गलती कर दी.
कप्तान ने यहां पारी घोषित कर दी. यह पाकिस्तान टीम को सबसे भारी पड़ा और मैच उनके हाथ से पूरी तरह निकल गया. जबकि इस समय पाकिस्तान टीम के पास 550 या 600 से ज्यादा का स्कोर बनाने का मौका था. यदि ऐसा होता तो मैच का नतीजा कुछ और भी हो सकता था.
तेज गेंदबाजों पर भरोसा करना पड़ा भारी
पहली पारी 448 रनों पर घोषित करने का बड़ा कारण तेज गेंदबाजों पर विश्वास था, लेकिन कप्तान मसूद को यहां भी निराशा
ही मिली. पिच पर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद और मोहम्मद अली की एक नहीं चली और पूरा फायदा बांग्लादेश को ही मिला.
मुश्फिकुर रहीम ने 191 रनों की धांसू पारी खेली. जबकि शदमान इस्लाम ने 93, मेहदी हसन मिराज ने 77 और लिटन दास ने 56 रन बनाकर पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई और 565 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इस तरह अपने तेज गेंदबाजों की वजह से पहचाने जानी वाली पाकिस्तान टीम को अब उनकी यही ताकत भारी पड़ गई और कमजोरी में तब्दील हो गई. जिस वजह से मुकाबला गंवा दिया.
स्पिनर्स के खिलाफ नहीं टिक सके बल्लेबाज
दूसरी पारी में बांग्लादेश ने 117 रनों की लीड हासिल कर ली थी. यहां भी पाकिस्तान टीम के पास मैच बचाने का एक मौका था. उन्हें बस आखिरी बॉल तक क्रीज पर डटे रहना था और जीत नहीं तो कम से कम टेस्ट ड्रॉ कराने का मौका तो था. मगर पाकिस्तानी बल्लेबाजों के सामने असली चुनौती बांग्लादेश टीम के 6 स्पिनर्स थे, जिन्होंने पूरी बाजी ही पलट दी.
स्पिन गेंदबाजों के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आए. बांग्लादेश के लिए ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने 4 और लेफ्ट आर्म स्पिनर शाकिब अल हसन ने 3 विकेट लेकर पाकिस्तान टीम को 146 रनों पर ही ढेर कर दिया. बाकी शोरिफुल इस्लाम, हसन महमूद और नाहिद राणा ने 1-1 विकेट झटका.
पाकिस्तान के लिए रिजवान ही चमक बिखेर सके और सबसे ज्यादा 51 रनों की पारी खेली. जबकि अब्दुल्ला शफीक ने 37, बाबर आजम ने 22 और कप्तान शान मसूद ने 14 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. पाकिस्तान टीम ने दूसरी पारी में 146 रन बनाते हुए सिर्फ 30 रनों का टारगेट सेट किया. जवाब में बांग्लादेश ने 10 विकेट से यह मैच जीत लिया.
ओवरकॉन्फिडेंस दिखी पाकिस्तानी टीम
एशिया कप 2023, वनडे वर्ल्ड कप 2023 से टी20 वर्ल्ड कप 2024 और अब टेस्ट में भी पाकिस्तान टीम लगातार एक बड़ी और कॉमन गलती करता आ रहा है. यह गलती ओवरकॉन्फिडेंस है. हर टूर्नामेंट से पहले टीम ऐसा माहौल बनाती है कि वो चैम्पियन बनकर ही लौटेगी, मगर मामला पूरा उलटा ही पड़ जाता है. बांग्लादेश के खिलाफ इस घरेलू टेस्ट सीरीज से पहले भी ऐसा ही हुआ.
यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत ही खेली जा रही है. ऐसे में पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद ने कहा था कि उनकी टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलेगी. जबकि यह टीम इस हार के साथ ही अभी पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर खिसक गई है. वो फाइनल के आसपास भी नहीं है. इसी ओवरकॉन्फिडेंस में पाकिस्तान टीम ढेर सारी गलतियां कर देती है और उसे हार झेलनी पड़ती है.