उत्तर प्रदेश के लोगों में सरकारी नौकरी का जबरदस्त क्रेज है. जबकि, दक्षिण भारत के राज्यों में इस तरह का क्रेज देखने को नहीं मिलता है. हाल ही में यूपी में कॉन्स्टेबल की भर्ती की परीक्षा हो रही है, जिसके लिए 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवार हैं|
उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा हो रही है. इतनी वैकेंसियों के लिए 48.2 लाख से ज्यादा उम्मीदवार हैं. इस हिसाब से देखा जाए तो एक पद के लिए 80 उम्मीदवार मैदान में हैं| एक ओर कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए इतने ज्यादा उम्मीदवार परीक्षा दे रहे हैं, दूसरी ओर योगी सरकार का दावा है कि यूपी में बेरोजगारी दर देश की तुलना में कम है.
पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे (PLFS) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर में बेरोजगारी दर 3.2% है, जबकि उत्तर प्रदेश में ये दर 2.4% है. बेरोजगारी दर से पता चलता है कि लेबर फोर्स में शामिल कितने लोग बेरोजगार हैं. सर्वे के आंकड़ों की मानें तो पांच साल
में यूपी में बेरोजगारी दर घटकर आधी हो गई है. 2018-19 में यूपी में बेरोजगारी दर 5.7% थी, जो 2022-23 में घटकर 2.4% पर आ गई |