iPhone 16 सीरीज की सेल शुरू हो गई है. इस सीरीज में कंपनी ने चार मॉडल्स- iPhone 16, Phone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को लॉन्च किया है…. Apple के नए iPhones यानी iPhone 16 सीरीज की भारत में सेल शुरू हो गई है. सेल शुरू होते ही जैसी मारामारी देखी जा रही है उसको लेकर लोग सोशल मीडिया पर खूब… कई लोग तो 21-21 घंटे तक लाइन में लगे रहे ताकि iPhones के नए मॉडल को सबसे पहले अपने घर ले जा सकें या सोशल सर्किल में टशन दिखा सकें. सेल में पहले उन लोग…
यह भी पढ़ें: iPhone 16 के लिए रात भर इंतजार, लंबी लाइन में खड़े हैं लोग, देखें Videos
ऐसे में सवाल आता है कि पहले दिन की ये बेताबी आखिर क्यों? ऐसा क्… हालांकि, इसकी पॉपुलैरिटी के हिसाब से उस वक्त यूनिट्स उपलब्ध नहीं हुआ करती थी, जिसकी वजह से iPhone खरीदने के लिए लोगों को पैसे होने के बाद भी इंतजार कर…
ऑनलाइन के जमाने में भी लाइन
दुनिया अब ऑनलाइन हो चुकी है. हम इस बात से इनकार नहीं कर सकते हैं. घर की सब्जी से लेकर AC तक आपको कुछ ही वक्त में ई-कॉमर्स … लेटेस्ट iPhone की प्रीबुकिंग इसके लॉन्च होने के साथ ही शुरू हो जाती है. ऐसे में सबसे पहले आपको इन फोन्स को प्री-ऑर्डर करना होता है. अब जैसी ही इनकी से…
सोशल मीडिया पर व्यूज का खेल
एक बड़ी संख्या ऐसे YouTubers और सोशल मीडिया यूजर्स की है, जो सबसे पहले iPhone का वीडियो डालना चाहते हैं. इसके लिए वे नए फ…
क्या है इस बार iPhone में खास?
इस बार कंपनी ने iPhone 16 सीरीज के डिजाइन में बदलाव किया है. जहां iPhone 16 और iPhone 16 Plus में आपको नया कैमरा मॉड्य… वहीं iPhone 16 Pro सीरीज में A18 Pro प्रोसेसर के साथ, 48MP + 48MP + 12MP का ट्रिपल रियर कैमर, 12MP का फ्रंट कैमरा, कैप्चर बटन, एक्शन बटन, बड़ी डिस्प्ल…