Bahraich Wolf Attack: उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िये के आतंक से दहशत फैली हुई है. कई गांवों में भेड़िया लोगों पर हमला कर चुका है. यहां दो आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए जोर-शोर से सर्च ऑपरेशन चल रहा है. बहराइच में कैसे हैं गांव के हालात, हमारी टीम ने रात में किया रियलिटी चेक.
यूपी के बहराइच (Bahraich) में भेड़िए ने आतंक मचा रखा है. कई लोगों पर हमला किया, जिसमें उनकी जान चली गई तो कई लोग घायल हो गए. यहां प्रशासन की टीमें भेड़िए को पकड़ने के लिए पसीना बहा रही हैं. वन विभाग के अधिकारी मशक्कत कर रहे हैं. बीती देर रात लगभग 12 बजे से आजतक की टीम ने बहराइच के उन इलाकों में रियलिटी चेक किया, जहां भेड़िए का सबसे ज्यादा खतरा है|
बता दें कि बहराइच में भेड़ियों के हमले से 8 बच्चों सहित नौ लोगों की मौत हो चुकी है. वन विभाग भी काफी मशक्कत के बाद सिर्फ चार भेड़ियों को पकड़ने में कामयाब हो सका है| अब भी दो भेड़िये लोगों पर हमला कर रहे हैं. ऐसे में यूपी के वन विभाग के मंत्री ने इन्हें मार देने की बात कही है|
मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने कहा है कि हम कोशिश कर रहे हैं कि भेड़ियों को पकड़ लें. इसके लिए लगातार कोशिश की जा रही है. फिर भी बचे भेड़िए पकड़ में नही आ रहे हैं, तो ऐसे में उन्हें मार देना चाहिए. भेड़ियों को मार देना गलत नहीं होगा, क्योंकि हम भेड़ियों को लोगों पर और हमला करने नहीं दे सकते हैं|