पांच अगस्त के बाद से अब तक इन 24 दिनों में शेख हसीना पर 75 से ज्यादा केस दर्ज हो चुके हैं. इनमें छोटे-मोटे मामलों से लेकर अपहरण और हत्या जैसे संगीन आरोप तक हैं.
बांग्लादेश में पांच अगस्त को हुए तख्तापलट और शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़कर फरार हो जाने के बाद से उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही. जहां एक तरफ वह अपने राजनीतिक अस्तित्व को बचाए रखने की जंग लड़ रही हैं. वहीं दूसरी तरफ उनके ऊपर एक के बाद एक कई केस दर्ज हो चुके हैं.
पांच अगस्त के बाद से अब तक इन 24 दिनों में शेख हसीना पर 75 से ज्यादा केस दर्ज हो चुके हैं. इनमें छोटे-मोटे मामलों से लेकर अपहरण और हत्या जैसे संगीन आरोप तक हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 76 साल की शेख हसीना के खिलाफ हाल ही में ढाका कोर्ट में तीन और नए मामले दर्ज किए गए हैं. इससे पहले बोगुरा में उन पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था. उनके खिलाफ अकेले हत्या के ही 63 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि सात मानवता के खिलाफ अपराध और नरसंहार के आरोप हैं जबकि अन्य कुछ मामले अपहरण के भी हैं.