ढाका. बांग्लादेश की अपदस्थ पीएम शेख हसीना की पार्टी ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को उनकी शानदार जीत पर बधाई देते हुए पत्र लिखा. ट्रंप ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराकर अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में व्हाइट हाउस में ऐतिहासिक वापसी की. आवामी लीग ने अपनी प्रमुख शेख हसीना की ओर से शुभकामनाएं दीं, लेकिन जिस बात ने लोगों को चौंकाया, वह यह है कि पत्र में उन्हें ‘प्रधानमंत्री’ कहा गया है. हसीना का बधाई संदेश आवामी लीग के फेसबुक पेज पर एक पोस्ट के जरिये जारी किया गया. जिसमें उन्हें ‘प्रधानमंत्री’ बताया गया.
कुछ महीनों पहले छात्रों के नेतृत्व में एक विरोध प्रदर्शन ने शेख हसीना की सरकार के खिलाफ एक पूर्ण आंदोलन का रूप ले लिया था और उन्हें इस्तीफा देने और भारत भागने के लिए मजबूर होना पड़ा था. आवामी लीग के ऑफिस सेक्रेटरी बिप्लब बरुआ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि ‘बांग्लादेश आवामी लीग की अध्यक्ष, (प्रधानमंत्री) शेख हसीना ने डोनाल्ड जे. ट्रम्प को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में उनके चुनाव पर बधाई दी है.’
आवामी लीग के ट्रंप से रिश्ते बेहतर
आवामी लीग के बयान में आगे कहा गया है कि ‘डोनाल्ड ट्रंप की शानदार चुनावी जीत उनके नेतृत्व के असाधारण गुणों और अमेरिकी लोगों द्वारा उन पर दिए गए अपार भरोसे का नतीजा है. शेख हसीना ने प्रधानमंत्री के रूप में डोनाल्ड ट्रम्प और मेलानिया ट्रम्प के साथ उनकी पहले राष्ट्रपति के दौरान हुई कई बैठकों और बातचीत को याद किया.’
बांग्लादेश सरकार ने ट्रंप को बधाई दी
बहरहाल नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भी डोनाल्ड ट्रंप को उनकी चुनावी जीत पर बधाई दी. उसने मजबूत द्विपक्षीय संबंधों और भविष्य के सहयोग के लिए आशा भी जताई. विशेष रूप से, डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ कथित हिंसा की निंदा करते हुए पोस्ट शेयर किए थे.